Deepak Chahar became a cricketer to fulfill his fathers dreamIn the last match of the 3 T20 series against Bangladesh Deepak Chahar took 6 wickets including a hat-trick on this performance father Lokendra Chahar expressed happiness that Lokendra trains children in Chahar Academy in Bichpuri Agra in an interview he told I had dreamed of making Deepak a cricketer I wanted to be a cricketer myself but Deepaks grandfather wanted me to do wrestling I also wrestled for 4-5 years, but did not mind it, for the first time I saw Deepak bowling then thought of fulfilling his dream Lokendra told that along with Deepak That these two have to be cricketers
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में दीपक चाहर ने हैट्रिक सहित 6 विकेट लिए थे..उनके इस प्रदर्शन पर पिता लोकेंद्र चाहर ने खुशी जताई..लोकेंद्र आगरा के बिचपुरी में चाहर एकेडमी में बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं..एक इंटरव्यू में उन्होने बताया की दीपक को क्रिकेटर बनाने का सपना मैंने देखा था..मैं खुद क्रिकेटर बनना चाहता था, लेकिन दीपक के दादा जी चाहते थे मैं रेसलिंग करूँ..मैंने 4-5 साल रेसलिंग भी की, लेकिन उसमें मन नहीं लगा..आपको बता दे जब पहली बार दीपक को गेंदबाजी करते देखा तो अपने सपने को पूरा करने के बारे में सोचा..लोकेंद्र ने बताया कि दीपक के साथ उसका छोटा भाई राहुल चाहर भी स्कूल जाता था..हमने तय किया कि इन दोनों को क्रिकेटर बनाना है
#DeepakChahar #DeepakChaharFather #ChaharFatherdream